सड़क समाचार: वाराणसी,आपका स्वागत है. ब्रेकिंग न्यूज
संघी मनुवादी फासीवादी ताकतों के पोस्टर बॉय अजीत डोभाल ने विकसित भारत पर युवाओं को प्रवचन देते हुए कहा कि हमें इतिहास में हुए अपमान का बदला लेना है।बदला लेने से हम ताकतवर बनेंगे।उन्होंने ये भी कहा कि हमारे पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी।बहुत फांसी पर चढ़े।हमने कभी किसी की सभ्यता या मंदिर नहीं तोड़ा,लेकिन हमारे सैकड़ों मंदिर तोड़े गए।हमने कभी अपनी प्रतिरक्षा पर जोर नहीं दिया।
भगवा गिरोह के इस सितारे को धुरंधर जैसी संघी एजेंडा वाली फिल्मों के जरिए सुपरमैन के रूप में पेश किया जा रहा है।अंधराष्ट्रवाद,इस्लामोफोबिया और हिंसक हिंदुत्व का जहर नवीन नौकरशाहों को पिलाने का काम बखूबी ये संघी प्रचारक कर रहा है।लेकिन इस भगवा प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि ब्रिटिश साम्राज्यवादियों के खिलाफ लड़ाई में आर एस एस और हिन्दू महासभा के कितने लोगों को फांसी पर झुलाया गया है।हां,ये जरूर है कि संघ परिवार तो अंग्रेजों की गुलामी को गुलामी नहीं मानता बल्कि मुगलों के खिलाफ संघर्ष को ही आजादी की लड़ाई मानता रहा है।इसीलिए RSS और हिन्दू महासभा ने अपने जन्म के समय से ही लगातार अंग्रेजों की गुलामी की थीऔर देश से गद्दारी की थी। अजीत डोभाल ने यह भी नहीं बताया कि सल्तनत काल में और मुगल काल में सुलतानों और बादशाहों के दरबार में कई राजपूत राजाओं के लिए अपने राज्य की प्रतिरक्षा के मुद्दे से ज्यादा दिल्ली दरबार में अपनी हाजरी लगाकर अपनी धन संपदा में वृद्धि करना ज्यादा जरूरी था।
दूसरी बात ये है कि संघी फासिस्ट ,भारत के इतिहास और संस्कृति को विकृत व साम्प्रदायिक बनाने में जुटे हैं इसीलिए वो सत्य को छुपाते हैं।सत्य यह है कि महमूद गजनवी के अलावा भारत के गैर मुस्लिम राजा महाराजाओं में से कई ने (जैसे कि कश्मीर के राजा ने ) मंदिर तोड़क अधिकारी और मंत्री नियुक्त किए थे। जो अपने राजा के निर्देश पर प्रतिद्वंद्वी राजाओं के कुलदेवता के मंदिर पर आक्रमण कर उसको ध्वस्त करते और मंदिर की धन संपदा को लूट लेते।और ऐसा करने के जरिए दुश्मन राजा के सम्मान और गरिमा को चोट पहुंचाते।अब बात समझ में आती है कि कैसे अधिकांश IAS/ IPS कैडर ( गैर भाजपा शासित राज्यों में भी) का भगवाकरण मुकम्मल हो रहा है।जो शपथ संविधान को रक्षा करने की लेते हैं,लेकिन जी जान से लागू करते हैं भागवत- मोदी- शाह के संघी मनुवादी फासीवादी एजेंडे को।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें