एस एल ठाकुर द्वारा सभी सदस्यों एवं समाज से अनुरोध - सड़क समाचार पत्रिका (जनता की आवाज) 🌎

सड़क समाचार पत्रिका(जनता की आवाज़) एक हिंदी समाचार वेबसाइट और मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जो भारतीय राजनीति, सरकारी नीतियों, सामाजिक मुद्दों और समसामयिक मामलों से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करने पर केंद्रित है। मंच का उद्देश्य आम लोगों की आवाज़ को बढ़ाना और उनकी चिंताओं और विचारों पर ध्यान आकर्षित करना है।

household supplies

16/09/2024

एस एल ठाकुर द्वारा सभी सदस्यों एवं समाज से अनुरोध

सड़क समाचार: वाराणसी,आपका स्वागत है. ब्रेकिंग न्यूज,     
एस एल ठाकुर द्वारा अनुरोध 

🙏🌹👉सुप्रभात मित्रों, अति आवश्यक सूचना अब यह निर्णय की घड़ी है। आप सभी से आग्रह है कि इस लेख को पूरा पढ़ें और अपने निर्णय से मुझे अवगत करावे जिससे कि हम अपने मिशन को आगे बढ़ाने के लिए निरर्थक समय को सार्थकता में बदल सके। आए हम खुद की समीक्षा करते हैं। मेरे दोस्तों यह उनके लिए है जो कि अपने  लक्ष्य का निर्धारण सहित पाने में कहीं न कहीं से  चूकते हैं।आज हमारा आचरण और व्यवहार इतना दूषित हो गया है कि मेरा खुद के ऊपर नियंत्रण ही खो गया है। हम अपने आप को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं अगर अपने ऊपर नियंत्रण होता तो कोई ऐसी शक्ति नहीं है जो कि हमें सफल होने से रोक सके। आज असफलता का कारण कोई और नहीं हम खुद हैं क्या आप नहीं जानते कि जब स्वच्छ चरित्र और व्यवहार रूपी दीपक जलता है तो हमारा दुषित चरित्र और व्यवहार रूपी अंधेरा रूठ जाता जिसका परिणाम होता है की अंधेरा ही अंधेरा रहता है चिराग तले रोशनी को लेकर स्वच्छ छवि का आचरण और व्यवहार उस अंधेरे पर निष्प्रभावी होता है। आज इसी का दुष्परिणाम है की अनियंत्रित महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अत्याचार, अन्याय, शासनिक, प्रशासनिक, न्याय प्रणाली के अंतर्गत दमनकारी नीतियां, शैक्षणिक  असमानता, आर्थिक असमानता, जिसके कारण  जीवन बेहद दुखी है जिसका दुष्परिणाम शारीरिक रूप से मानसिक रूप से, पारिवारिक रूप से, सामाजिक रूप से, हम सभी झेल रहे हैं।  एक तरफ हम थोड़ी सी संपन्नता के दिशा में आगे बढ़ते हैं तो दूसरी तरफ हमें नींद की गोली खाकर सोना पड़ता है थोड़ा सा प्रयास करके एक तरफ आगे बढ़ते हैं तो हमारा दूषित आचरण और व्यवहार हमें एक कदम पीछे कर देता है हम जब समीक्षा करते हैं तो अपने आप को वही बातें हैं जहां से कि मैं चलना शुरू किया था। जीवन जीने के लिए मेरे दोस्तों प्रकृति ने हमें जो अन्न, कदं, फल, फूल दिया है अपने स्तर के हिसाब से हम उसे हासिल करके अपना जीवन जीते हैं क्या यही जीवन जीने का हमारा उद्देश्य है। क्या इसीलिए हम जन्म लिए है कि जन्म की किलकारियां घर में गूंजी  और आखिरी मे शमशान तक बेहतर व्यक्तित्व, बेहतर आचरण, बेहतर समाज, और भीतर देश से हमें कुछ लेना देना नहीं है। आए हम सभी मिलकर के अपने आचरण और व्यवहार में परिवर्तन लाते हैं एक पक्के इरादे के साथ कि हमारा बढ़ता हुआ कदम अब नहीं रुकेगा चाहे कितनो भी बड़ी बाधा  हमारे रास्ते में होगा उस चिट्ठी से सीख लेते हुए जबकि एक चिट्ठी अपने लक्ष्य पर चलती है तो अवरोध की परवाह नहीं करती चाहे उसे जिस रूप में अवरोध का सामना करना पड़े, सामना करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ही लेती है। आए इस संकल्प के साथ हम सभी सामाजिक परिवर्तन के लिए जहां भी जुड़े हैं। नागरिक अधिकार मंच और राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति क्रांति पार्टी सहित ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन को पूरी ताकत से अपना समर्थन और सहयोग देते हैं।व्यक्तित्व के निर्माण, समाज की निर्माण देश के निर्माण में । 👉👉👉आपसे  से अनुरोध है की  आप हमें अपनी सहमति दें, क्या इस मिशन के साथ जुड़ करके आप अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं। अगर नहीं तो तत्काल ग्रुप से बाहर हो जाए, इसमें कोई बुराई नहीं है। क्योंकि साथ रहकर के साथ ना होना सफलता के लिए मिलकर के प्रयास न करना यह पूरी तरह से गलत साबित हुआ है जिसका दुष्परिणाम संगठन झेल रहा है। आज ही आप निर्णय लें कि हमें क्या करना है  और अपने निर्णय से हमें अवगत  करावे यह लेख उन साथियों के लिए नहीं है जो हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर लगातार मिशन को आगे बढ़ाने में लगे हैं। यह उन लोगों के लिए हैं जो नाम मात्र के अपनी उपस्थिति दर्ज करा करके अंधेरे में रखकर अपने भी चलते हैं और दूसरे को भी रखते हैं जिनकी बातों की कोई प्रबलता नहीं होती। अपना निर्णय अवश्य ले। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए www.roadwaynews.com पर जाएं

कोई टिप्पणी नहीं: