National yadav day 15 August 2024 - सड़क समाचार पत्रिका (जनता की आवाज) 🌎

सड़क समाचार पत्रिका(जनता की आवाज़) एक हिंदी समाचार वेबसाइट और मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जो भारतीय राजनीति, सरकारी नीतियों, सामाजिक मुद्दों और समसामयिक मामलों से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करने पर केंद्रित है। मंच का उद्देश्य आम लोगों की आवाज़ को बढ़ाना और उनकी चिंताओं और विचारों पर ध्यान आकर्षित करना है।

household supplies

12/04/2024

National yadav day 15 August 2024

राष्ट्रीय यादव दिवस 15 अप्रैल 

पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अप्रैल को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा "राष्ट्रीय यादव दिवस

यादव दिवस कैसे मनाएं-

आज से करीब 127 वर्ष पहले दिनांक 15 अप्रैल 1897 को जन्म लेने वाले यादव गांधी के नाम से प्रसिद्ध यदुकुल के उत्थान के लिए उत्तर भारत से दक्षिण भारत तक यादव टाइटल लगाने के लिए अभियान चलाने वाले तथा यदुकुल के मान स्वाभिमान के लिए संघर्ष करने वाले महापुरुष, विद्वान, लेखक और संपादक स्वर्गीय चौधरी राजित सिंह यादव जी के जन्मदिवस दिनांक 15 अप्रैल को संपूर्ण भारत वर्ष में "यादव दिवस" के रूप में मनाया जाएगा.

1-प्रत्येक यादव और उनके परिवार को यादव दिवस मनाने के लिए आगे आना होगा क्योंकि यह देश और विश्व पटल पर आप की एकता को मजबूती से प्रदर्शित करेगा तथा प्रत्येक यादव और संपूर्ण यादव समाज के मान सम्मान स्वाभिमान को मजबूत करेगा.

2- यादव दिवस के दिन अपने पूर्वजों को याद करें उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें तथा किसी भी प्रकार की आपस की कटुता को भुला कर एक दूसरे को मजबूत बनाने का संकल्प लें.

3- अपने बच्चों को यदुकुल के स्वर्णिम इतिहास के बारे में जानकारी दें तथा यदुकुल में पैदा हुए महान लोगों के बारे में जरूर बताएं.

4- यादव दिवस के दिन केक काटे, मिठाईयां वितरित करें और गोष्टी तथा सभाओं का आयोजन करें.

5- यादव दिवस के दिन समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करें तथा समाज में आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, पीड़ितों, मरीजों का सहयोग और मदद करें.

6- यादव दिवस के दिन संकल्प लें कि हमारे लिए पहले राष्ट्र है और देश के सभी जाति धर्म के नागरिकों का सम्मान करते हुए अपने यदुकुल के चौमुखी विकास के लिए कार्य करेंगे.

7- राष्ट्रीय यादव दिवस के अवसर पर पिछड़े समाज के विभिन्न जातियों के लोगों के साथ आपसी तालमेल बेहतर बनाकर मजबूत आधार बनाने की आवश्यकता है. इस दिन पिछड़े समाज के भाइयों में भी मिष्ठान वितरण करें व प्रेम सौहार्द बेहतर बनाएं.

9- यादव दिवस के दिन एक दूसरे को गीता भेंट करें और गीता में दिए गए भगवान श्रीकृष्ण के उद्देश्यों को लोगों में प्रचारित और प्रसारित भी करें.

10- यादव दिवस के दिन यादव गांधी चौधरी राजित सिंह यादव जी की फोटो लगाएं, भगवान श्री कृष्ण की फोटो लगाएं तथा अपने पूर्वजों की फोटो लगाएं उन्हें पुष्प अर्पित कर यादव कुल की मजबूती के लिए प्रार्थना करें और उनका आशीर्वाद लें.

11- यादव समाज में जो भी साधन संपन्न लोग हैं उन्हें यादव दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए आगे आना चाहिए और अपने कुल के मान सम्मान और मर्यादा को बढ़ाने के लिए मजबूती से सहयोग करना चाहिए.
                                           now not with me

कोई टिप्पणी नहीं: